शुक्रवार 12 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना चुवाड़ी के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर साहिब सिंह गांव कोहलड़ी डाकघर तारागढ़ तहसील भटियात जिला चम्बा के कब्जे से 11 पेटी में कुल 99000 मिलीलीटर अवैध शराब मार्का ऊना नम्बर 1 बरामद की। जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) ए के अंतर्गत कार्रवाही की गई है।