चंबा जिला के चुराह उपमंडल के नकरोड़-हिमगिरि मार्ग पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान 308 ग्राम चरस सहित 1 व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान यासीन निवासी गांव पधरी तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगवाई में टीम ने खखड़ी डैम साइट के पास नाका लगाकर रखा था।
जिस दौरान वहां से पैदल गुजर रहा यासीन पुलिस टीम को घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए यासीन को पकड़ लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर यासीन की तलाशी दौरान कब्जे से 308 ग्राम चरस बरामद किया। डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।