तुनुहट्टी बैरियर में पुलिस ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान आल्टो कार सवार 3 लोगों से 906 ग्राम चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। तुनुहट्टी पुलिस चैक पोस्ट की टीम ने वाहनों की चैकिंग का सिलसिला चला रखा था।
जिस दौरान चंबा से पठानकोट की ओर जा रही आल्टो कार को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम को देखकर कार में सवार लाल चंद, चंडी और लोकीनंद तीनों निवासी गांव आना तहसील चुराह घबरा गए। पुलिस को कार में सवार युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने कार की तलाशी दौरान 906 ग्राम चरस बरामद की। आरोपियों से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, एसडीपीओ डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला चंबा में सक्रिय चरस माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत से पुलिस रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ अभी चल रही है।