हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत तुन्नूहट्टी चेक पोस्ट पर चौकी प्रभारी राकेश धीमान की अगुवाई में नाकाबंदी को अंजाम दिया गया था जहां आने-जाने वाली गाड़ियों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान करीब शाम 5 बजे चंबा से पठानकोट जा रही बस एचपी 73-2697 को निरीक्षण हेतु रोका गया, तथा तलाशी को इन अंजाम दिया जाने लगा तो उसमें सवार नौजवान युवक पुलिस दल को देखकर घबरा गया और डर के मारे जानबूझकर गहरी नींद में होने का नाटक करने लगा जब मुस्तैद पुलिस ने उसे हिलाकर उठाया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कुल 176 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय नसीम खान निवासी गांव सरदौरा डाकघर भंजराडू तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। तो वहीं आरोपी युवक को कल माननीय अदालत में भी पेश किया जाएगा।