पिछले कल 5 अप्रैल को चम्बा में शराब तस्करी के 2 मामलों में दो व्यक्तियों के कब्जे से 11,70,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है। जिसमें पहले मामले में जिला पुलिस ने कोहलड़ी में गष्त के दौरान विरेन्द्र कुमार गांव व डाकघर कोहलड़ी के कब्जे से 121 पेटी में कुल 1089000 मिलीलीटर अवैध शराब मार्का ऊना न0 1 बरामद की है। वंही दूसरे मामलें में पुलिस चैकी शहर चम्बा के दल ने मोहल्ला धड़ोग में गष्त के दौरान निषद निवासी मुहल्ला धड़ोग तहसील व जिला चम्बा के कब्जे से 9 पेटी में कुल 81000 मिलीलीटर अवैध शराब मार्का ऊना न0 1 बरामद की है। उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में हिमाचल प्रदेष आबकारी अधिनियम की धारा 39 (1) ए के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।