आज राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी में आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (ARO) पालमपुर के द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया । जिनसे छात्रों को आर्मी में जाने की प्रक्रिया एवं फायदे के बारे में बताया गया । इसमें इंडियन आर्मी से संबंधित जूनियर कमीशन अफसर से कमीशन ऑफिसर लेवल तक की जानकारी छात्रों के समक्ष रखी गई। जिसमें अग्निवीर, सीडीएस एनडीए, जीडी,जीडी क्लर्क आदि के बारे में अहम जानकारी दी गई। इसमें यह भी बताया गया कि कैसे आर्मी में रहकर भी अपनी पढ़ाई को पूरा किया जा सकता है। साथ ही छात्रों को लीडरशिप के बारे में भी जानकारी दी गई ।
इस मौके पर एपीआरओ पालमपुर से असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिसर पालमपुर के द्वारा इस पूरी वर्कशॉप को संपन्न करवाया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन महाविद्यालय के प्रो. सुरेश कुमार के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य अनित ठाकुर ने बताया की इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों का मनोबल बढ़ता हैl इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां आने वाले समय में महाविद्यालय में होती रहेंगी ।इन गतिविधियों से भारतीय सेना में जाकर देश सेवा करने व अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यह जानकारी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लिल्हकोठी अनित ठाकुर ने दी ।