सेक्रेड हार्ट कानवेंट, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) और डलहौजी मिलिट्री स्टेशन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का उत्सव डलहौजी कैंट के आॅडिटोरियम में एक जीवंत और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के रूप में मनाया गया। इस घटना का विषय ”महिलाओं में निवेशः प्रगति को गति देना“ था जिसमें नाॅलेज और वित्तिय समावेष के माध्यम से महिलाओं को सषक्त करने पर ध्यान केंद्रित था। कार्यक्रम में स्वयं-सहायता समूहों और संयुक्त देयता समूहों की महिला सदस्य उपस्थित रही, जिन्होने अपने सषक्तिकरण और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लक्ष्य पर चर्चाओं और गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया।
माॅली चेरियन, सके्रड हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल ने प्रेरणादायक भाषण दिया, महिलाओं से उनकी संभावनाओं का उपयोग करने और प्रगति के लिए प्रयास करने की सलाह दी। उन्होने महिलाओं में निवेष का महत्व बताया, न केवल उनके व्यक्तिगत उन्नति के लिए बल्कि समाज के समग्र विकास के लिए भी। सीमा महाजन ने महिला अधिकारों के महत्व को उजागर किया और महिलाओं को अपने हक के लिए खडे होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होने की आवष्यकता और सभी जीवन के क्षेत्रा में जेंडर समानता और सषक्तिकरण के लिए आवाज़ उठाने की बात कही।
इस दौरान साहिल स्वांगला, डीडीएम नाबार्ड ने महिलाओं की पहलों का समर्थन करने और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को वित्त और संसाधनों की पहुंच करने के लिए संगठन के प्रति अपनी प्रति अपनी प्रतिबंधता की पुनः पुष्टि की। उन्होने महिलाओं को सामाजिक परिवर्तन के एजेंट बनाने के लिए वित्तीय समावेष की भूमिका को जोरदारी से बताया।
यह समारोह महिलाओं के लिए विचारों का आदान प्रदान करने, अपने अनुभवों को साझा करने और आर्थिक आत्मनिर्भरता और महिला अधिकारों के लिए रास्ते खोजने का एक मंच के रूप में उभर पर आया। इसने हर महिला को विकसित होने का अवसर प्राप्त करने के लिए समावेषी और समानाधिकारी समाज बनाने में सामूहिक प्रयासों की महत्वता को अंजाम दिया। सिस्टर संगीता ने उपस्थित सभी महानुभावों और अधिकारियों के लिए आभार व्यक्त किया। इस समारोह में सिस्टर संगीता, सोषल वर्क विंग आॅफ सेक्रेड हार्ट कानवेंट, साहिल स्वांगला डीडीएम नाबार्ड, सुप्रिया एचपीजीबी प्रबंधक, बनीखेत शाखा, एसएचजी और जेएलजी की महिला सदस्य मौजूद रही।