चंबा 21 जनवरी 2026 : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनीखड व साच के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने बुधवार को आने अध्यापकों के साथ बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ व बट्ट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग का शैक्षणिक भ्रमण किया। बट्ट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों को आईटीआई की प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाते हुए संस्थान में संचालित इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, सर्वेयर व कंप्यूटर विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर अपने विषय से संबंधित व्यावहारिक जानकारी प्राप्त करने के साथ विभिन्न मशीनों व उपकरणों के प्रयोग बारे भी जानकारी प्राप्त की।
इसी के साथ विद्यार्थियों ने नर्सिंग कॉलेज के भ्रमण दौरान नर्सिंग विषय से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने सहित नर्सिंग प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर यहाँ स्थित नर्सिंग से संबंधित उपकरणों बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर अपना ज्ञान बढाया। बट्ट ने बताया कि संस्थान में नर्सिंग व आईटीआई के विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों से संबंधित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं मौजूद हैं, जहां कि विद्यार्थी काफी गहनता से अपने विषय संबंधी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में संस्थान में समय समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर आते हैं। इस मौके पर बट्ट आईटीआई के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

