चंबा की ग्राम पंचायत पद्दर साहो के कलेई-दो गांव के लोग साल खड्ड को कटे हुए पेड़ों के ऊपर चलकर पार कर रहे हैं। स्कूली बच्चे भी जान जोखिम में डाल कर इस लकड़ी की पुलिया को पार कर शिक्षा अर्जित करने के लिए साहो का रुख करते हैं। समस्या को लेकर ग्रामीणों के दल ने सदर विधायक नीरज नैयर को मांगपत्र सौंपा और साल खड्ड में पुलिया का निर्माण करने की मांग रखी। ग्रामीण परमेश कुमार, सुरेश कुमार, बिमला, अनीता और आसो देवी ने बताया कि स्कूली बच्चों को आने जाने में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्होंने विधायक से मांग की है कि पुली निर्माण करने के लिए विधायक निधि से बजट का प्रावधान करें, ताकि जल्द यह कार्य पूर्ण किया जा सके। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही निर्माण करवाने का प्रयास किया जाएगा।

