बुधवार को राज्य भ्रष्टाचार निरोधक एवं सतर्कता विभाग चम्बा और विधिक माप विज्ञान के सहायक नियंत्रक के संयुक्त दल ने चम्बा जिला मुख्यालय की विभिन्न गैस एजेंसियों में दबिश दी। इस दौरान लोगों को दिए जा रहे गैस सिलेंडरों की जांच करने के साथ-साथ स्टॉक संबंधी दस्तावेज भी टीम द्वारा जांचे गए। इस कार्रवाई के दौरान एक निजी गैस एजेंसी में लोगों को दिए जा रहे सिलेंडरों में कम गैस होने का मामला सामने आया है। विभाग की ओर से इस मामले से संबंधित गैस सिलेंडरों से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है की बीते कुछ समय से विजिलेंस विभाग को इस बारे शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि लोगों को दिए जाने वाले गैस सिलेंडर में गड़बड़ी की जा रही है। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विभागीय दल ने बुधवार को जिला मुख्यालय चम्बा के आसपास की विभिन्न गैस एजेंसियों में दबिश देकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई सिलेंडरों का वजन किया गया। इस दौरान एक निजी गैस एजेंसी में करीब 10 सिलेंडरों के वजन में गड़बड़ी पाई गई जिस पर विभाग की ओर से सभी सिलेंडरों के सीरियल नंबर नोट करने के साथ-साथ अन्य संबंधित दस्तावेज कब्जे में लिए है। विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि विभाग को मिल रही शिकायतों के आधार पर गैस एजेंसियों का निरीक्षण किया गया है। गैस सिलेंडरों में गड़बड़ी पाए जाने के बाद संबंधित विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए आवश्यक दस्तावेज सौंप दिए गए हैं। वहीं, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान विजेंद्र सिंह नरियाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सिलेंडर के वजन में गड़बड़ी पाई गई है, और विभाग की ओर से नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।