चम्बा 15 जनवरी 2026 : चंबा-साहो मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा बुधवार की आधी रात का बताया जा रहा है। गुरुवार सुबह चंबा के लिए आ रही बस की सवारियों ने नाले में कार को देखकर लोगों को सूचित किया। इसके बाद सदर थाना चंबा में हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस अधीक्षक चंबा विजय सकलानी ने बताया कि कार हादसे की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है।

