मंगलवार दोपहर बाद चंबा- भरमौर एनएच पर बत्ती दी हट्टी के समीप भारी भरकम ट्राला टायर सडक से बाहर निकलने से नाले में लटकने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई। जिस कारण वाहन चालको और लोगो को परेशानी झेलनी पड़ी। इस कारण 5 घंटों तक गाडिय़ों के पहिए थमे रहे, और एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस कारण भरमौर व होली रूट पर दौडऩे वाली सरकारी व निजी बसों के बीच राह में फंस जाने से मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पडा।
मंगलवार को चंबा से भरमौर की ओर सरिया लेकर जा रहे ट्राले के टायर सडक से बाहर निकल गए। जिस कारण ट्राला एनएच के एक ओर लटक गया। जिसके चलते एनएच पर वाहनों के पहिये थम गए। इसी बीच ट्राले को निकालने के प्रयास शुरू किया गया। बहरहाल, एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थी। और यात्री भी बीच राह में फंसे हुए थे।