राज्य स्तरीय सीनियर बॉयज कबड्डी प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के सुंदर नगर में मार्च माह के पहले सप्ताह होने जा रही है जिसके लिए जिला चंबा की टीम के लिए सीनियर बॉयज का ट्रायल शनिवार 24 फरवरी को पुलिस ग्राउंड बारगाह में लिया जाएगा। कबड्डी एसोसिएशन चंबा के ज्वाइंट सचिव ओम प्रकाश एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता 21 मार्च 2024 को महाराष्ट्र में होने जा रही है इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला मंडी के सुंदर नगर में आयोजित की जाएगी। जिला चंबा के सीनियर बॉयज कबड्डी खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि सभी खिलाड़ी शनिवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह में सुबह ठीक 10:00 बजे राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अपनी एंट्री सुनिश्चित करवाने की कोशिश करें ठीक 11:00 बजे ट्रायल शुरू करवा दिया जाएगा। जो खिलाड़ी ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन खिलाड़ियों को सुंदर नगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा ट्रायल के बाद खेल इंडिया सेंटर चमीनू में कोच मोहम्मद रफी के द्वारा एक सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जो की निशुल्क होगा।