हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ की स्थानीय इकाई राजकीय महाविद्यालय चंबा ने अपनी मांगों को लेकर चंबा सदर विधायक श्री नीरज नैय्यर को ज्ञापन सौंपा। इन मांगों में मुख्यतया स्थानीय कॉलेज चंबा में शिक्षकों के लिए स्टाफ क्वार्टर बनाने, स्नातकोत्तर कक्षाओं में शिक्षकों की सीटों को बढ़ाने का आग्रह किया। इसके अलावा अनुबंध कर्मचारियों को पूरा मूल वेतन तथा पूर्व की भांति साल में दो बार नियमित करने, शिक्षा छुट्टी के समय पूरा वेतन देने, कॉलेज में प्रोफेसर का पद सृजित करने एवम सरकार के समक्ष विभागीय पदोन्नति के कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया।
संघ के सचिव डॉ.वीरेंद्र सिंह एवम अध्यक्ष डॉ. चमन सिंह ने संयुक्त बयान में कहा की माननीय विधायक श्री नीरज नैय्यर जी ने हमारी सभी मांगों को बड़ी गंभीरता से सुना और कहा की सभी मागों को सरकार के सामने रखा जाएगा और पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय इकाई के उपाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, सहसचिव प्रो. केवल कृष्ण एवम कोषाध्यक्ष डॉ.विजय कुमार सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। यह जानकारी सचिव हिमाचल राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ चंबा इकाई डॉ वीरेंद्र ने दी ।