16 फरवरी शिमला : हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 883.36 करोड़ के निवेश को मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद प्रदेश में 25 परियोजनाएं स्थापित होगी, जिसमें 2830 लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य सचिवालय में आयोजित सिंगल विंडो (राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण) की 30वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सुक्खू ने की। बैठक में प्रदेश में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए 25 परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य के रूप में निवेश को आकर्षित कर रहा है।
प्राधिकरण ने हिमाचल में जिन नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है, उनमें कैप्सूल, टेबलेट, लिक्विड आदि के विनिर्माण के लिए मैसर्स बाउजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, लिक्विड, टेबलेट, कैप्सूल के विनिर्माण के लिए मैसर्स रिजलिंस हेल्थकेयर, औद्योगिक क्षेत्र किरपालपुर जिला सोलन, औद्योगिक क्षेत्र मंझोली नालागढ़, आईएमएफएल और देशी शराब के विनिर्माण के लिए मैसर्स श्री कौमुदी टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, कोरोगेटेड बाक्सिस के विनिर्माण के लिए मैसर्स रिच प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड बद्दी जिला सोलन, पीयूएफ पैनल के विनिर्माण के लिए मैसर्स जय पाली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-दो, औद्योगिक क्षेत्र भुड तहसील बद्दी, मैसर्स इंडो स्पिरिट्स तहसील नाहन जिला सिरमौर, औद्योगिक क्षेत्र और चनौर जिला कांगड़ा, टेक्सटाइल फैब्रिक तौलिया के विनिर्माण के लिए मैसर्स एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल, नालागढ़ जिला सोलन शामिल किए गए हैं।