चम्बा मण्डल के अधीनस्थ नए उप डाकघर साहो का उद्घाटन आज अधीक्षक डाकघर चम्बा संजय ठाकुर द्वारा किया गया। इससे पहले साहों में शाखा डाकघर से लोगों को सुविधांए दी जा रही थी। अब साहो में उप डाकघर खुलने से लोगों को नजदीक ही अधिक सुविधांए प्राप्त होंगी व अब इस नए उप डाकघर साहो के खुलने से उन्हें डाकघर से संबधित किसी भी कार्य अब 20 किलोमीटर दूर चम्बा आने की जरूरत नही होगी। इस उप डाकघर के अधी कुल 7 शाखा डाकघर जिसमें कीड़ी, सराहन, पल्युर, बरौर, बाट, जडेरा व सिल्लाघ्राट जुडेंगे उप डाकघर साहो आएगें वंही इसके अधीनस्थ शाखा डाकघरों का पिन कोड 176307 होगा। अब उप डाकघर साहो में एमपीकेबीवाई, एसएएस व पीएलआई/आरपीएलआई एजेंसी लेकर लेकर एजेेंट बन सकते है
अधीक्षक डाकघर चम्बा संजय ठाकुर ने बताया कि डाकघर द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याण्कारी योजनाओं को जन-जन तक उचित समय में पहुंचाने व उन्हें जागरूक करने के लिए कर्मचारियों को समुचित दिषा निर्देष दिए गए, ताकि लोगों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सके।