डलहौजी 26 मार्च 2025 : बुधवार को शहीद आशीष थापा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घटासनी के प्रधानाचार्य सुनील चाणक के अगुवाई में क्लास छट्टी से आठवीं क्लास तक के छात्र और छात्रों को व्यवसायिक भ्रमण (vocational tour) के लिए अपने स्कूल से रवाना किया गया। इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने अध्यापकों की देखरेख में पर्यटन नगरी डलहौजी के पचपुला सबसे पहले अजीत सिंग स्मारक को देखते हुए डलहौजी पहुंचे वहां पर बच्चों के द्वारा डलहौजी के सुंदरता को निहारत खज्जियार के लकंकड़ मंडी से होते खजियार पहुंचे खज्जियार में बच्चों के द्वारा चारों ओर से देवदार के पेड़ों से भरी हुई हरियाली और प्राक्रतिक झील को अपने नग्न आंखों से इस मनमोहक दृश्य को देखने और निहारने का मौका मिला।
साथ ही बच्चों के द्वारा खज्जियार के प्राचीन खज्जीनाग देवता के मंदिर का भी दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और बच्चों के द्वारा खूब मौज मस्ती की गई। दोपहर के भोजन के बाद आते समय सभी स्कूल के स्टाफ और जोत की ओर करवाना है जोत में पहुंचने के बाद सभी बच्चों के द्वारा वहां पर वन विभाग के द्वारा बनाए गए इको पार्क में बच्चों ने खूब मौज मस्ती की और वहां के सुंदरता को निहारत हुए सभी बच्चों के द्वारा अपने मोबाइल फोन पर वहां की सुंदरता को कैद करते हुए वहां पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा बनाई गई देसी खोए की बर्फी का भी खूब आनंद लिया। और रास्ते में जिन-जिन जगहों पर ग्लेशियर पड़े हुए थे वहां पर बच्चों द्वारा बर्फ में अठखेलियां खेलते हुए खूब आनन्द लिया वहां के मनमोहक दृश्य ने सभी बच्चों के मन को मोह लिया।
वही बच्चों के साथ गए हुए अध्यापकों के द्वारा बच्चों को डलहौजी के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। शाम को जब जोत होते हुए से आने लगे तो सभी ने बर्फ में खेलते हुए की फोटो अपने अपने मोबाइल फोन में कैद किया। और शाम को सभी स्टाफ के लोग बच्चे इस प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के बाद अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान हो गए। इस मौके में बच्चों के साथ उनके स्टाफ के लोग बीना गुरुंग, अंकुश पुरी, अनिल थापा, अरुण शर्मा, इंद्र सिंह, ईशा सिंह, संदेश कुमारी और संतोष कुमार के अलावा छठी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक के लगभग 40 बच्चो के द्वारा इस का भ्रमण भरपूर आनन्द लिया।