सर्वसाधारण जनता को सूचित किया जाता है कि विद्युत उप मण्डल चम्बा न0 2 के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेन्द्र 33 के0वी0 चनेड की आवष्यक मुरम्मत एंव रखरखाव हेतु निम्न स्थानों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 10 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। इस दौरान उदयपुर फीडर के तहत सरू, चीहमा, धनेई, धबरें, उदयपुर, रिंडा व परिहार फीडर के तहत चेहली, सिंगी, पंजोह, चीलबंगला, बनोटू, कोहलड़ी, काकेला, करोट, चाहला, द्रड्डा, परिहार, भलोली व भनौता लोकल फीडर के तहत भनोता, चनेड, त्रुना, दरोगा में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान विभाग द्वारा लोगों से सहयोग की अपील की गई है। ये विद्युत आपूर्ति बंद मौसम की परिस्थिति पर निर्भर करेगा। इस बारे सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 ने जानकारी दी।