सर्वसाधारण जनता हो सूचित किया जाता है कि उप मुख्य अभियंता, ऑपरेशन सर्किल HPSEBL डलहौज़ी के आदेशानुसार दिनांक 17 जनवरी 2025 को विद्युत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 के अंतर्गत 33/11 KV सब-स्टेषन मरेडी के 11 KV बरौर फीडर को सुदृढ़ करने व 250 KVA IPH DTR के कार्य को जोड़ने हेतु विद्युत सप्लाई सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे अथवा कार्य की समाप्ति तक बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत आने वाली पंचायते मरेडी, बरौर, चमीणु, लंजी,कोहा, सुंगल, डबोला , चंदरोली व साथ लगते कुछ गाँव में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। यह विद्युत बंद मौसम की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। अतः लोगों से सहयोग की अपील की जाती है।