चंबा की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस भरमौर-पठानकोट मार्ग पर सुकड़ाईबाई के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक और दो कारों से टकरा गई। दुर्घटना में हताहतों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। चर्चा है कि पठानकोट से बनीखेत तक डाक लेकर जाने वाली निगम की बस का स्टेयरिंग खराब हो गया। बस के ड्राइवर-कंडक्टर और मैकेनिक बनीखेत में मरम्मत के बाद चंबा की ओर जा रहे थे, तभी सुकड़ाईबाई में अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी क्योंकि ड्राइवर इतना समझदार था कि उसने ऐसा किया। इससे गंभीर हादसा टल गया।