चंबा 22 फरवरी : चंबा -तीसा मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। अचानक हुए इस हादसे के कारण बस अनियंत्रित हो गई और उसका अगला हिस्सा सड़क से बाहर लटक गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई। हादसे में 2 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कैसे हुआ हादसा और चालक की सूझबूझ ने कैसे बचाई जान, जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे मंगली -चंबा रूट पर जा रही बस जब बड़ोह नामक स्थान पर पहुंची, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मलबा गिरा। चालक ने बिना समय गंवाए आपातकालीन ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित किया, जिससे वह खाई में गिरने से बच गई। हालांकि, बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लटक गई और अंदर बैठे 15 यात्री घबरा गए। सवारियों सुरक्षित निकाला गया। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन परिचालक ने तेजी दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।