राज्यसभा चुनाव के दौरान हुए सियासी घटनाक्रम के बीच आज पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल की 70 लाख आवाम ने काँग्रेस सरकार को चुना है । इसके बावजूद हिमाचल जैसे प्रदेश में इस तरह का घटनाक्रम होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। काँग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल में विधायकों की अनदेखी हुई है, उनकी आवाज दबाई गई है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए। वह वीरभद्र सिंह के कदमों पर चल रहे हैं। इस दौरान उन्होने अपने पिता और पहाड़ी राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता दिवंगत वीरभद्र सिंह का अनादर करने का आरोप भी लगाया। यह पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में नाटकीय घटनाक्रम के बीच आया है। इन घटनाक्रम ने राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव को कांग्रेस सरकार के लिए अस्तित्व की लड़ाई में बदल दिया है।