भरमौर 04 सितंबर 2025 : भरमौर में फंसे हुए मणिमहेश श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए चंबा प्रशासन ने एक बड़ा बचाव अभियान शुरू कर दिया है। आज सुबह 7 बजे से, श्रद्धालुओं को मुफ्त हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए चंबा पहुंचाया जा रहा है। यहां से उन्हें उनके घरों तक भेजने के लिए भी मुफ्त परिवहन की व्यवस्था की गई है। इस प्रयास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी श्रद्धालु मुश्किल में न रहे। यह रेस्क्यू ऑपरेशन केवल आज ही नहीं शुरू हुआ है। बुधवार को भी प्रशासन ने महत्वपूर्ण राहत कार्य किए।
हेलीकॉप्टर की मदद से 90 श्रद्धालुओं और चार बीमार लोगों को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया। इसके अतिरिक्त, 112 तीर्थयात्री जो पैदल चलकर भरमौर से चंबा पहुंचे थे, उनके लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का इंतजाम किया गया। इन सभी को मुफ्त में पठानकोट तक भेजा गया। चंबा के उपायुक्त, मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि प्रशासन हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम कर रहा है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी न हो। हेलीकॉप्टर सेवा उन लोगों के लिए तत्काल राहत है जो दूर-दराज के इलाकों में फंसे हैं, जबकि पैदल चलने वालों के लिए बसें उनके घर तक पहुंचने का रास्ता आसान बना रही हैं।