दसवीं के बाद सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशी की खबर। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पदों हेतु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सीआईएसएफ की वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2025 रहेगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1124 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसके साथ अभ्यर्थी के पास हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वंही आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 4 मार्च 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के तहत वेतन दिया जाएगा। वेतन 21,700 रुपये से 69,100 रुपये होगा। इसके साथ अन्य भत्तों का लाभ मिलेगा।