राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में ” सड़क सुरक्षा क्लब ” की ओर से ” पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर पी. एल. भाटिया तथा मुख्य वक्ता के तौर पर प्रो. सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित रहे । इस पारितोषिक वितरण समारोह में उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया था । सड़क सुरक्षा क्लब का उद्देश्य छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है । मुख्य वक्ता प्रो. सिद्धार्थ शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करना तथा जानकारी का आभाव है ।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी हमने यहां कार्यक्रम किया है उसे अपने जीवन में व्यावहारिक रूप से भी उतारना है । उन्होंने कहा कि आज हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में नशे की हालत में वाहन चलाना है । प्रधानाचार्य ने क्लब संयोजक प्रो.आशीष शर्मा को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए क्लब के सभी सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । अंत में सड़क सुरक्षा क्लब के संयोजक प्रो.आशीष शर्मा ने प्रधानाचार्य एवं मुख्य वक्ता प्रो. सिद्धार्थ शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन करने के लिए निवेदन किया । इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉक्टर रीना , प्रो. बलबीर . प्रो. अनोज कुमार . प्रो. संजय , प्रो. जितेन्द्र और प्रो. सोनू भारती उपस्थित रहे।