चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा चंबा उपमंडल की ग्राम पंचायत बरौर के चमीणू में स्थित श्री श्री गुरुकुल में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में गुरुकुल के आचार्य मोनू पांडे, कृष्ण बिहारी, संस्कृत अध्यापिका बृजबाला, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकलू में कार्यरत संस्कृत की अध्यापिका दिनेश अत्री, चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर काजू राम तथा संस्कृत भारती से जुड़ी मोनिका व तमन्ना विशेष रूप से उपस्थित रहे! कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक कपिल द्वारा उपस्थित आचार्य, अध्यापकों एवं बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से बाल बाल-संरक्षण के संबंध में दी जानकारी प्रदान की गई!
चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ, अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल-विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपस्थित अध्यापकों एवं बच्चों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया। सोशल मीडिया पर दिए जा रहे विभिन्न प्रलोभनों वह ब्लैकमेल होने से बचने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान 21 बच्चे मौजूद रहे!