एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नूरपुर के खज्जन में स्थित हड्ड्ल पुल के पास बने रेन शेल्टर में वीरवार को एक व्यक्ति को 1 किलो 697 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय बलदेव सिंह तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की पुलिस टीम एएसआई करतार सिंह की अगुआई में HC रॉकी कुमार एवं HHC संजय कुमार कांस्टेबल योगेश बग्गा, कांस्टेबल राम चंद और कांस्टेबल सुमित कुमार सहित नूरपुर में मौजूद थी । इस दौरान उन्हें लगभग 6 बजे गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नूरपुर के खज्जन में स्थित हड्ड्ल पुल के पास बने रेन शेल्टर में बैठा है और भारी मात्रा में चरस ले जा रहा है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की पुलिस टीम ने इस सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को 1 किलो 697 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा।