चंबा 24 फरवरी 2025 : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा राष्ट्रीय गैर संचारी रोग के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने की इस कार्यशाला से पूरे जिले के लोगों के स्वास्थ्य जांच की रणनीति तैयार की जा रही है इस कार्यक्रम के तहत लोगों को उनके घर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा।कार्यशाला की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर करन हितेषी ने बताया कि इस कार्यशाला में खंड चिकित्सा अधिकारी,चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर और स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के लिए आयोजित की गई है।
इस कार्यशाला में आशा वर्कर,कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और हेल्थ वर्कर को प्रोग्राम के तहत उनकी जिम्मेवारियों के प्रति अवगत करवाया गया। इस के साथ साथ आशा कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र की 30 वर्ष से ऊपर के सभी जनसंख्या वर्ग की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी को सीबैक फॉर्म भरकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा इकट्ठा कर रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, इस स्क्रीनिंग में ब्रेस्ट कैंसर,ओरल कैंसर,सर्वाइकल कैंसर, उच्च रक्तचाप,मधुमेह की प्राइमरी जांच की जाएगी और पॉजिटिव पाए गए लोगों को चिकित्सक द्वारा इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा।