चंबा 7 अप्रैल 2025 : जिला मुख्यालय चंबा में राजस्व विभाग से संबंधित एक विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की। बैठक में राजस्व विभाग में विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा इस संबंध में उपायुक्त द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारीयों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान के लिए सभी उपमंडलाधिकारी (ना) प्राथमिकता के साथ कार्य करें । उन्होंने विभिन्न राजस्व संबंधी मामलों की समीक्षा के दौरान तकसीम, परिवर्तन, निशानदेही और अतिक्रमण से संबंधित मामलों के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपमंडलाधिकारी (ना) मामलों के शीघ्र समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर प्राप्त राजस्व संबंधी शिकायतों का शीघ्र निपटारा तय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने तहसील स्तर पर विभागीय फील्ड कार्यालय में विभिन्न कार्यों को समयबद्ध निपटारे की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी एसडीएम से उप मंडल स्तर पर ऐसे मामलों की लगातार समीक्षा करें। बैठक में विभिन्न विभागों के पास अतिरिक्त अनुपयोगी भूमि, वन अधिकार , राहत मामले, शिकायत निवारण से संबंधित विषयों की भी समीक्षा की गई । कार्यवाही का संचालन जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, उपमंडल अधिकारी (ना) चम्बा प्रियांशू खाती, भरमौर कुलबीर सिंह राणा, डलहौजी अनिल भारद्वाज, सलूणी नवीन कुमार सहित विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार वनायब तहसीलदार उपस्थित रहे ।