विद्युत उपमण्डल चम्बा नम्बर 2 के डिफाल्टर विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा न करवाने पर विद्युत बोर्ड प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किए गए है। समय पर बिजली बिलों को जमा न करवाने पर बोर्ड प्रबंधन द्वारा यह नोटिस जारी किए गए है। नोटिस में उपभोक्ताओं को 7 दिन में बिजली बिल जमा करवाने के निर्देश दिए गए है नही तो आगामी कार्यवाही में उनके बिजली कनेक्शन भी काट दिए जा सकते है।
इस बारे जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल चंबा नम्बर 2 सहायक अभियंता ई० अजय कुमार ने बताया कि अनुभाग खज्जियार, सरोल, मरेडी, साहू व चनेड के अंतर्गत आने वाले 824 उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा न करवाने पर नोटिस जारी किए गए है। जिसकी कुल राशी 15 लाख 36 हजार 556 है। अगर इन उपभोक्ताओं ने सात दिनों के अन्दर अपना बिजली का बिल जमा नही करवाया तो इन उपभोक्ताओं का बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा, और दोबारा कनेक्शन को जोड़ने के लिए उनसे 250 रूपये की अतिरिक्त धनराशी ली जाएगी।