नगर परिषद ने सफाई कर्मचारियों को गीला और सूखा कचरा न देने पर 12 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि नोटिस के बाद भी कूड़ा सफाई कर्मियों को नहीं दिया तो जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। चंबा शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद को लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है। एक तरफ वार्डों में नगर परिषद ने सफाई अभियान चलाया है, दूसरी ओर लोग सफाई कर्मियों को कूड़ा नहीं दे रहे हैं। ऐसे में नगर परिषद यह भी पता लगा रही है कि लोग सफाई कर्मचारियों को कूड़ा नहीं दे रहे हैं तो इसे कहां फेंक रहे हैं। नगर परिषद ने साफ किया है कि लोग अगर सफाई कर्मचारियों को कूड़ा नहीं दे रहे हैं और इसे नालियों में ठिकाने लगा रहे हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गीला और सूखा कचरा सफाई कर्मियों को न देने पर नगर परिषद ने 12 लोगों पर शिकंजा कसा है। पहले उन्हें मौखिक तौर पर अवगत करवाया गया है। बावजूद इसके सफाई कर्मियों को कूड़ा देने पर लोग मना कर रहे हैं। इसकी भनक लगते ही नगर परिषद ने लोगों को नोटिस जारी किए हैं। बता दें कि सफाई कर्मचारी हर दिन लोगों के घरों से कूड़ा एकत्रित करते हैं। कुछ लोग सफाई कर्मियों को कूड़ा नहीं देते हैं। इन्हें अब जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता है। नगर परिषद के सेनेटरी सुपवाइजर निखिल ने कहा कि सफाई कर्मियों को कूड़ा न देने पर 12 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। लोग नोटिस के बाद भी अगर कूड़ा नहीं देते हैं तो उन्हें जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।