चंबा, 8 अप्रैल 2025 : विधायक नीरज नैय्यर ने आज पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं एवं प्रबंधन के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न चुनौतियों की समीक्षा को लेकर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। नीरज नैय्यर ने बैठक में लोगों की सुविधा को लेकर संस्थान द्वारा उठाए जा रहे आवश्यक कदमों की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने चिकित्सा अधिकारियों की मांग पर संस्थान में सुरक्षा तथा विभिन्न सेवाओं को लेकर पुलिस चौकी खोलने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा संस्थान में एक पुलिस चौकी खोली जाएगी ।
नीरज नैय्यर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर अंतर विभागीय समन्वय आधारित गतिविधियों को सुनिश्चित बनाने को कहा। नीरज नैय्यर यह भी कहा कि हिम केयर तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लंबित बजट-राशि की उपलब्धता को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा तथा समाधान जल्दी सुनिश्चित बनाया जाएगा। विधायक ने संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक को रोगियों की सुविधा को लेकर आवश्यक दवाइयां तथा सहायक सामग्री इत्यादि की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागाध्यक्षों को दवाइयों एवं सहायक सामग्री की अग्रिम सूचना भी चिकित्सा अधीक्षक को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान चिकित्सा अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं तथा मांगों का भी शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
नीरज नैय्यर ने इससे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के क्लीनिकल ब्लॉक का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक ने महाविद्यालय प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देने सहित इस दौरान संस्थान में उपचाराधीन मरीजों का कुशलक्षेम जाना तथा मरीजों के तीमारदारों से भी बातचीत की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन ठाकुर, प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. पंकज गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अविनाश सहित संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन, डॉ. आदित्य कश्यप, डॉ.नीरज डॉ. मानिक सहगल, डॉ. विनोद भारद्वाज, डॉ. अश्विनी, डॉ. राजकुमार सूर्या डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ.हर्ष उपस्थित रहे ।