चंबा 15 जनवरी 2026 : भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज पिछले कल जब चंबा के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो मरीजों की भीड़ उनके पास जुट गई। इस दौरान उन्होंने सीटी स्कैन और एक्सरे की रिपोर्ट देखी और दवाइयां भी लिखीं। डॉ. जनक राज वीरवार को मरीजों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज को 15 व्हील चेयर भेंट कीं। इस दौरान मरीजों ने उनसे रिपोर्टें देखने का आग्रह किया। इसके बाद मरीजों की जांच करने के लिए न उन्होंने कुर्सी मांगी और न ही टेबल की डिमांड की, अस्पताल के बाहर बिखरे पड़े सामान पर मरीजों की पर्ची रखकर इलाज के लिए जरूरी दवाई लिखते रहे। 20 मिनट तक उन्होंने मरीजों को अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद जब वह परिधि गृह पहुंचे तो वहां पर भी कई मरीज हाथ में अपनी रिपोर्ट लेकर उनके पास पहुंच गए। उन्होंने सभी मरीजों को उनकी रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सीय परामर्श दिए।

