जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल भरमौर में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिशन 414 के तहत स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम भरमौर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में क्षेत्र में गत लोकसभा चुनावों के दौरान कम मतदान प्रतिशतता वाले मतदान केंद्रो में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन बारे विस्तृत चर्चा की गई तथा इस संबंध में पूर्व में आयोजित गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में जानकारी देते हुए एसडीएम भरमौर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भरमौर क्षेत्र को 3 सैक्टरों में विभाजित किया गया है जिसके तहत होली, भरमौर और धरवाला क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो लोग सर्दियों में प्रदेश के निचले क्षेत्रों में चले जाते हैं वे शीघ्र ही वापिस आने हैं।
ऐसे में मतदाता जागरूकता से संबंधित मुहिम को और अधिक कारगर करने की आवश्यकता है ताकि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके तथा मिशन-414 के तहत चिन्हित किये गए मतदान केन्द्रों में कम से कम 75 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो सके। उन्होंनें बताया कि इस अभियान में वह खुद भी शामिल होंगें व जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य जिला अधिकारी भी शामिल होंगें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीन हर कर्मचारी का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो तथा वे लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी, सी०डी०पी०ओ०, शिक्षा विभाग बी०ए०ओ०, बी०एल०ओ०, सुपरवाईजर और हैल्थ सुपरवाईजर को निर्देश दिए कि इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूहों, युवक मण्डलों, महिला मण्डलों, पंचायती राज प्रतिनिधि सहित उन सभी संस्थाओं को जोडा जाए जो बूथ स्तर पर काम कर रही हैं। एसडीएम भरमौर ने स्वीप टीम को प्रतिदिन एक मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित करने व मीडिया कवरेज सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।