चंबा जिला के चुराह विधानसभा के तहत आती एक ग्राम पंचायत नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस थाना तीसा में शिकायत दी है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 27 अक्तूबर की रात को उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा। आरोपी भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

