हिमाचल के शिमला स्थित निजी कंपनी में मैनेजमेंट ट्रेनी के 20 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए कैंपस साक्षात्कार उपरोजगार कार्यालय आनी और बंजार में आयोजित किए जाएंगे। मैनेजमेंट ट्रेनी हेतु भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 12,300 रुपये मासिक वेतन के साथ आवास की सुविधा भी दी जाएगी, जबकि कार्यस्थल शिमला रहेगा। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू जितेंद्र सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी को सुबह 10:30 बजे उपरोजगार कार्यालय आनी और 22 फरवरी को सुबह 10:30 बजे उपरोजगार कार्यालय बंजार में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय कुल्लू में पंजीकरण अनिवार्य होगा। यदि कोई अभ्यर्थी पंजीकृत नहीं है, तो वह ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर आवेदन कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नंबर 01902-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।