हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल से चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को आने वाली समस्याओं के निराकरण की मांग की है । स्कूल प्रवक्ता संघ की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप गए मांग पत्र में कहा कि चुनाव बूथ पर अधिकृत चुनाव टीम को रहने, सोने, भोजन आदि के बेहतर इंतजाम होने चाहिए। यह व्यवस्था न होने पर टीम को ग्रामीण लोगों के घरों में रहना पड़ता है।
स्कूल प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष दीप सिंह खन्ना, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश बसंत, जिला महासचिव राजेश ठाकुर,जिला वित्त सचिव संजीव ठाकुर, मुख्य प्रेस सचिव जगजीत जरयाल, मुख्य सलाहकार सूरज बली,जिला संचालन समिति के अध्यक्ष शौकत अली, राज्य संचालन समिति के सदस्य राज दीन, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य संजय शर्मा, राजीव ठाकुर, राजकुमार, बालक राम शर्मा, हेम राज, हरविंदर सिंह, राकेश राणा, जिला सह सचिव प्रताप नेगी, धीरज ठाकुर,आशीष ठाकुर, भुवनेश्वर, ओम प्रकाश शर्मा, सुनील मांडला, वरिष्ठ प्रवक्ता पवन चोपडा ने कर्मियों के चुनाव ड्यूटी के दौरान चुनाव ड्यूटी के दौरान नियमानुसार मिलने वाले दैनिक भत्ते के अदायगी चुनाव पूर्ण होने के 15 दिन के भीतर उनके बैंक खाते के माध्यम से हो जानी चाहिए ।
यह भी मांग की गई की रिहर्सल, चुनाव बूथ ड्यूटी व रिजर्व चुनाव ड्यूटी के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि कई जगह तो सहायक रिटर्निग ऑफिसर द्वारा बेहतर व्यवस्था रहती है कई जगह मात्र औपचारिकता रहती है। ऐसे में कर्मचारी चाह कर भी विरोध नहीं कर पाते। पहले भी कर्मचारी कई बार चुनाव ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं को उठाते रहे हैं । चुनाव संपन्न होने के बाद जब कर्मचारी चुनाव संबंधी सामग्री एवं ई वी एम मशीने जमा करवाते हैं उसमें भी कई प्रकार की अव्यवस्थाएं होती हैं उनका भी निराकरण करने की मांग की।