चंबा 13 जनवरी 2026 : परिवहन निगम की बसों में किराए में छूट के लिए हिम बस कार्ड आवश्यक, भविष्य में हिम बस कार्ड के बिना नहीं मिलेगी निगम की बसों में छूट अब तक चंबा में बनाए जा चुके हैं लगभग 2000 हिम बस कार्ड- डीएम शुगल कुमार निकट भविष्य में एचआरटीसी की बसों में हिम बस कार्ड के बिना किराये में छूट और निःशुल्क यात्रा की सुविधा नहीं मिलेगी। एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों के लिए हिम बस कार्ड अनिवार्य कर दिया है। जिला चंबा में अब तक करीब 2000 लोगों के हिम बस कार्ड बनाए जा चुके हैं। यह जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा के उप मंडलीय प्रबंधक शुगल कुमार ने बताया कि बिना हिम बस कार्ड के निकट भविष्य में सरकारी बसों में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिलेगी और यात्रियों को पूरा किराया देना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि महिलाओं को मिलने वाली 50 प्रतिशत किराया छूट, दिव्यांगजनों, गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों, पुलिस, प्रेस कर्मियों और छात्रों को दी जाने वाली रियायत केवल हिम बस कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी। बस यात्रा के दौरान कार्ड न होने पर लाभार्थियों को सामान्य यात्रियों की तरह पूरा किराया चुकाना पड़ेगा। हिम बस कार्ड की कीमत 236 रुपये रखी गई है। निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए आनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कार्ड बनाने की व्यवस्था की है। मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से एचआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है, जबकि लोक मित्र केंद्रों से भी कार्ड बनवाया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड और एक फोटो अनिवार्य है।
ऐसे बना सकते हैं कार्ड
हिम बस कार्ड मोबाइल फोन, कंप्यूटर, लैपटॉप या लोक मित्र केंद्र में बनाए जा सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट buspassonline.hrtchp.com पर जाकर आवश्यक जानकारी व दस्तावेजों को अपलोड करने की प्रक्रिया को पूरा करते हुए हिम बस कार्ड बनाया जा सकता है। प्रक्रिया को पूर्ण करने के दौरान भुगतान करने के पश्चात जो रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, उस का फोटो या इसे नोट कर अपने नजदीकी एचआरटीसी बस स्टैंड के काउंटर पर दिखाकर एचआरटीसी हिम बस कॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

