चंबा 2 अप्रैल 2025 : ग्रामीण विकास को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और आश्रय फाउंडेशन ने चंबा जिले के 15 गांवों में 200 सोलर स्ट्रीट लाइट्स स्थापित की हैं। यह कार्य होलीस्टिक रूरल डेवलपमेंट प्रोग्राम (HRDP) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य गांवों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। यह जानकारी आश्रय फाउंडेशन की सहायक कार्यक्रम प्रबंधक सुरभि महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट्स को गांवों के स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC), पंचायत भवनों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया, ताकि ग्रामीणों को सुरक्षित और निरंतर प्रकाश सुविधा मिल सके। लाइट्स की स्थापना के लिए पंचायत सदस्यों, विलेज डेवलपमेंट कमेटी के सदस्यों और स्थानीय समुदाय ने मिलकर उपयुक्त स्थानों का चयन किया।
यह योजना चंबा जिले के नानो, सरोल, क्याणी, गैला, हरिपुर, राजपुरा, भरो, राजनगर खास, रुपानी, रिंडा, सुरेन, उदयपुर खास, सारू, पुखरी और भूमन गांवों में लागू की गई। इन गांवों में स्ट्रीट लाइट्स से न केवल सार्वजनिक स्थलों पर रोशनी की सुविधा बढ़ी है, बल्कि ग्रामीणों को रात्रि के समय आवागमन में भी सहूलियत मिली है। इसके अतिरिक्त आश्रय फाउंडेशन द्वारा चंबा ब्लॉक के इन गांवों में कृषि, बुनियादी ढांचे और हस्तशिल्प से जुड़ी कई अन्य गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार और आर्थिक मजबूती का अवसर मिल रहा है। इस परियोजना से गांवों में विकास की एक नई रोशनी फैली है, जिससे ग्रामीण समुदाय को लाभ मिल रहा है और उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।