राजकीय महाविद्यालय सलूणी में चल रही 26 फरवरी से 4 मार्च तक सड़क सुरक्षा अभियान का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम सलूणी नवीन कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन एसडीएम नवीन कुमार के द्वारा किया गया।
रोड सेफ्टी क्लब और कॉलेज प्रशासन द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर मोहिंद्र कुमार सलारिया ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।रोड सुरक्षा क्लब के अधिकारी प्रोफेसर शुभम डोगरा ने समारोह को संभावित करते हुए साप्ताहिक गतिविधियों को प्रस्तुत किया।
जिसमें उन्होंने बताया साप्ताहिक गतिविधियों में किस तरह बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मोहिंद्र कुमार सलारिया ने अपने वक्तव्य में बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा की सड़क पर चलने से पहले अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखें जब भी आप दो पहिए वाहन का प्रयोग करते हैं तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें और छोटी गाड़ियों में सीट बेल्ट आदि का प्रयोग जरूर करें और साथ में कहा युवा हमारे देश की रीढ़ की हड्डी होता है अगर युवा अपना ध्यान रखेंगे तो देश का भविष्य संभवत सुदृढ़ होगा।
एसडीएम नवीन कुमार के साथ नायब तहसीलदार करतार सिंह भी शामिल रहे। एसडीएम नवीन सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति आमलोगों को भी जिम्मेवार बनना होगा। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन जरुर करें। खासकर बाइक चालक हेलमेट जरुर पहनें। इससे आपकी जान बच सकती है। उन्होंने परिवहन विभाग के कार्यों की सराहना करते आगे भी लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करने पर बल दिया। और साथ में महाविद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम में रहे विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार विस्तृत किए ।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सराहा और उन्हें अपने संबोधन में कहा कि इस तरह से की गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास होता है और बताया अगर सरकार इन समारोह के ऊपर इतना बल दे रही है तो सभी बच्चों का बढ़ चढ़कर कर भाग लेना जागरूकता का प्रतीक है। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहिंद्र कुमार सलरिया और एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की रैली को निकाला। और इस समापन समारोह में महाविद्यालय के अन्य अध्यापक गण भी शामिल रहे जिसमें डॉक्टर सौरव मिश्रा प्रोफेसर पिंकी देवी प्रोफेसर गुरदेव सिंह प्रोफेसर पंकज कुमार प्रोफेसर शुभम डोगरा और अंग्रेजी प्रवक्ता तेजेंद्र नेगी शामिल रहे।