हिमाचल 1 फरवरी : उद्योग विभाग के जियोलॉजिकल विंग में प्रदेश में खनन रक्षकों के 80 पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत खनन कार्यालय बिलासपुर में 5 खनन रक्षक, चंबा में 5 खनन रक्षक, हमीरपुर में 5 खनन रक्षक, कांगड़ा (धर्मशाला) में 8 खनन रक्षक, किन्नौर (रिकांगपिओ) में 5 खनन रक्षक, कुल्लू में 4 खनन रक्षक, लाहौल-स्पीति (केलांग) में 3 खनन रक्षक, मंडी में 8 खनन रक्षक, नूरपुर (कांगड़ा) में 4 खनन रक्षक, सोलन में 8 खनन रक्षक, शिमला में 7 खनन रक्षक, सिरमौर (नाहन) में 8 खनन रक्षक और ऊना में 10 खनन रक्षकों के पद भरे जाएंगे। इसके लिए स्नातक पास युवा पात्र होंगे और उन्हें पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तर्ज़ पर शारीरिक परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा।
खनन रक्षक पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक और आवेदन करने के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष रखी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों को 100 मीटर की दौड़ 14 सेकंड में और 1500 मीटर की दौड़ 10 मिनट में पूरी करनी होगी। उनकी न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और छाती 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए। महिला अभ्यर्थियों को 100 मीटर की दौड़ 17 सेकंड में और 800 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी। उनकी ऊंचाई कम से कम 150 सेंटीमीटर और छाती 74 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
भर्ती प्रक्रिया के लिए कुल 90 अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें स्नातक डिग्री के लिए 75 अंक, ईडब्ल्यूएस और बीपीएल अभ्यर्थियों को 2 अतिरिक्त अंक, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 2 अंक का लाभ, पूर्व अनुभव के लिए 3 अंक, विधवा, तलाकशुदा, एकल नारी और अनाथ अभ्यर्थियों को 3 अंक, तथा एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को 5 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभाग विज्ञापन प्रकाशित करेगा, और विज्ञापन छपने की तिथि से 30 दिन के भीतर सामान्य क्षेत्र के युवाओं और 45 दिन के भीतर जनजातीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र उद्योग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 200 रुपये और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 66 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा।