राजकीय महाविद्यालय चंबा के व्यावसायिक विभाग मे छात्रों के लिए ओरियंटेशन कोर्स का आयोजन किया गया जिसमें व्यावसायिक विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर चमन सिंह मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। सबसे पहले मुख्य वक्ता ने व्यावसायिक विभाग के सभी छात्रों के साथ बातचीत की व उनकी समस्याएं सुनी। उसके बाद उन्होंने छात्रों को कोर्स के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन किताबी पढ़ाई अर्थात् थ्योरी पर कम व्यावहारिक ज्ञान पर अधिक केंद्रित करती है। छात्र किसी खास विषय के तकनीक या प्रौद्योगिकी पर महारत हासिल करते हैं। जैसे-जैसे दुनिया बढ़ रही है ठीक वैसे ही पढ़ाई करने के तरीके भी बदल रहे हैं। पहले माँ-बाप अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर ही बनाना ही पसंद करते थे क्योकिं केवल इसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुनिश्चित हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। प्रशिक्षण और कुशलता हमारे करियर रूपी ट्रेन का इंजन है, जिसके बिना हमारी जिन्दगी की गाड़ी चल ही नहीं सकती इसलिए यदि जीवन में आगे बढ़ना है, सफल होना है, तो हमारे अंदर स्किल्स का होना बहुत ज़रूरी है, किसी खास उद्यम के लिए लोगों को तैयार करना ही व्यवसायिक शिक्षा का परम उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि वोकेशनल कोर्स में स्टूडेंट्स को किसी खास फील्ड के ट्रेड्स के बारे में बताया जाता है। कई तरह के फील्ड जैसे हेल्थ केयर, ग्राफिक, वेब डिजाइनिंग, फूड टेक्नोलॉजी, कॉस्मेटोलॉजी में इस तरह के कोर्स ऑफर किए जाते हैं। इसके अलवा वोकेशनल एजुकेशन और ट्रेनिंग एक जॉब ओरिएंटेड टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स है, जिसके जरिए स्टूडेंट्स स्पेसिफिक करियर अपॉर्च्युनिटी को चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय चंबा में रिटेल मैनेजमेंट तथा हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म के कोर्स प्राचार्य डॉ विद्यासागर शर्मा जी की दिशा निर्देश में बहुत अच्छा काम कर रहा है और आगे बढ़ रहा है।
डॉक्टर चमन ने कहा कि रिटेल मैनेजमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है जो देश के विभिन्न स्टोर्स से ग्राहकों को उनके इस्तेमाल के लिए जरूरत की वस्तुएं खरीदने में मदद करती है। इस प्रक्रिया में ग्राहकों को रिटेल स्टोर में निमंत्रित करने से लेकर उनकी सारी जरुरी खरीददारी की सुविधा उपलब्ध करवाने से जुड़े अनेक कार्य शामिल होते हैं। आतिथ्य और पर्यटन कैरियर क्लस्टर रेस्तरां और खाद्य सेवाओं, आवास, आकर्षण, मनोरंजन कार्यक्रमों और यात्रा संबंधी सेवाओं के प्रबंधन, विपणन और संचालन पर केंद्रित है।होटल एवं अन्य सर्विस सेक्टर में गेस्ट/ कस्टमर रिलेशन एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग/ सेल्स एग्जीक्यूटिव, इंटरनेशनल एवं नेशनल फास्ट फूड चेन में मैनेजर/ एग्जीक्यूटिव, होटल मैनेजमेंट/ फूड क्राफ्ट इंडस्ट्री में फैकल्टी के तौर पर आगे बढ़ने के मौके हैं।
इस कार्यक्रम में व्यवसाय विभाग के सभी प्राध्यापक मुख्य रूप से अजय गुलेरिया, अविनाश कुमार , कैलाश कुमार , प्रियकांत , अमित वैद, रूपाली, श्रीकांत ,जर्नो कौशल व विभाग के सभी छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉक्टर डॉक्टर चमन ने व्यावसायिक विभाग के सभी अध्यापकों के साथ बैठक की व छात्रों की ज्यादातर समस्याओं का निवारण भी किया।