भरमौर की डंपिंग साइट में कूड़े में लगी आग से निकलने वाले धुएं से परेशान लोगों का एक दल एडीएम से मिला उनके द्वारा एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मंगलवार को छह पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीएम से मिला। इस दौरान उन्होंने कूड़े में लगी आग से हो रहे पर्यावरण प्रदूषण के बारे में उन्हें अवगत करवाया, लोगों ने प्रशासन को बताया कि इससे पहले भी कई बार कूड़े में आग लगने का मामला सामने आ चुका है, लेकिन कोई भी कार्रवाई प्रशासन की तरफ से नहीं की जा रही है। इसका खामियाजा साथ लगती पंचायतों को भुगतना पड़ रहा है। प्रदूषित धुआं लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है।
ग्राम पंचायत संचुई, प्रघांला, हडसर, कुगती, चौबिया और घरेड़ के निवासी इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। डंपिंग साइट नए अस्पताल भवन एवं लघु सचिवालय के अत्यंत निकट स्थित है, जिससे वहां कार्यरत कर्मचारियों, मरीजों एवं आम नागरिकों को भी धुएं और दुर्गंध के कारण समस्या हो रही है। यह स्थिति स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत चिंताजनक है। इस मौके पर चौरासी व्यापार मंडल प्रधान रंजीत शर्मा, महासचिव मंहिदर पटियाल, संचूई पंचायत प्रधान संजीव कुमार, प्रंघाला पंचायत प्रधान रजनी देवी, घरेड़ और पूलन समिति सदस्य शकुंतला देवी, पवन पटियाल, अभिलाष पटियाल सहित अन्य मौजूद रहे।

