प्रदेश कौशल विकास निगम चंबा की ओर से चंबा जिला के अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों में चार नए प्रशिक्षण कार्यक्रम फ्रूट पल्प प्रोसेसिंग, अचार मेकिंग, फर्नीचर फीटिंग और काउंटर सेल्स एग्जिक्यूटिव शुरू हुए हैं। तीन माह की अवधि के इन कोर्साें के दौरान प्रशिक्षुओं को जहां नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा वहीं, आवासीय सुविधा के साथ खाने की सुविधा भी प्रशिक्षुओं को नि:शुल्क मिलेगी। कौशल विकास निगम द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। ताकि प्रशिक्षण हासिल करने के बाद बेरोजगार युवा अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें। इस दौरान फ्रूट पल्प के तीन, काउंटर सेल्स एग्जिक्यूटिव का एक, फर्नीचर फीटिंग के दो बैच शुरू किए गए हैं।
इसके साथ, प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं। जिसके तहत युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण से पहले युवाओं की काउंसलिंग भी की जाती है। जिसके बाद युवाओं का चयन किया जाता है। निगम के जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला चंबा में शुरू किए गए हैं। 3 माह इन कोर्स की अवधि रहेगी। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद बेरोजगार युवा अपना स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं।