चंबा 9 मई 2025 : जिला चंबा के विकासखंड मैहला व तीसा में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। यह जानकारी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चंबा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर वांछित दस्तावेजों सहित https://emergingimachal. hp.gov.in/ वैब साईट पर ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते है। निर्धारित दिनांक के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन केवल आनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किये जायेगें। कोई भी आवेदन ऑफलाइन हस्तचालित या कार्यालय में प्राप्त नहीं किये जायेगें। आवेदन करते समय मांगे गए दस्तावेजों की स्वंय सत्यापित (पढ्ने योग्य) प्रतियां ही अपलोड करें।
आवेदन पत्र के साथ वांछित दस्तावेज में सहकारी सभा/महिला मण्डल/स्वंय सहायता समूह इत्यादि का पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं वित्तिय प्रबन्ध प्रमाण पत्र, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, दसवी का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), बी०पी०एल०/एस०सी०ओ०बी०सी०एस०टी० का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), सेम वार्ड का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सहकारी सभा/महिला मण्डल/स्वयं सहायता समूह के संदर्भ में आवेदक का नाम के कॉलम में सहकारी सभा/महिला मण्डल/स्वयं सहायता समूह का नाम लिखा जाना अनिवार्य है न कि उक्त संस्था के प्रधान सचिव या अन्य किसी दूसरे के नाम से, यदि आवेदक का नाम के कॉलम में किसी व्यक्ति का नाम लिखा जाता है तो उसके आवेदन को द्वितीय प्राथमिकता में स्वीकार किया जायेगा। इच्छुक आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष ज० 01899-222401 पर सभी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।