चम्बा, 6 नवंबर : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत पात्र महिलाओं को नए निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति का गठन कर दिया गया है। यह समिति योजना से जुड़े सभी कार्यों की निगरानी करेगी।उपायुक्त ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाना है, उज्ज्वला 3.0 के अंतर्गत पात्र महिलाओं को 2050 रुपये मूल्य तक का निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेजों में पूर्ण रूप से भरा हुआ केवाईसी फार्म, पहचान प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवेदक सहित पूरे परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, वंचना घोषणा पत्र आदि आवेदन के साथ प्रस्तुत करने होंगे। लाभार्थियों के घर का भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा ताकि लाभ वास्तविक पात्र परिवारों तक पहुंच सके।
योजना की पात्रता में परिवार की मासिक आय 10 हजार रुपये से कम तथा किसी भी सदस्य के नाम एलपीजी कनेक्शन नहीं होना अनिवार्य है । योजना से लाभ लेने के इच्छुक पात्र परिवार की महिलाएं ऑनलाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू.पीएमयूवाई.जी

