राजकीय महाविद्यालय लिल्ह कोठी जिला चंबा के इतिहास के छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए इतिहास विभाग के प्रोफेसर अनित कुमार की अगुवाई में एक दिन के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों भूरी सिंह संग्रहालय और चंबा के प्राचीन स्मारक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, चंपावती मंदिर और अखंड चंडी महल का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने चंबा राज्य के संग्रहालय, स्मारकों और चंबा रियासत के पुराने अवशेषों के ऐतिहासिक महत्व को जाना और समझा। प्राचार्य डॉ शिव दयाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के सर्वांगीण विकास के साथ ही छात्रों को अपने इतिहास तथा संस्कृति को जानने का भी मौका मिलता है।