चंबा 1 नवम्बर : प्रदेश हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलदार अली बट्ट को प्रदेश सरकार द्वारा सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने हेतु विकास चर्चा प्रभारी नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जताते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं जस्सा राम भारद्वाज, अकल बेग, राकेश कुमार, जन्म सिंह, हारून बट्ट, छत्रपाल सिंह, खेम राज, प्रकाश चंद, जन मोहम्मद, हसन दीन, हाशु शेख, मौसमदीन व् अयूब मोहम्मद आदि ने कहा कि दिलदार अली बट्ट एक सूझवान नेता हैं, जो कि सरकार की योजनाओं को जन मानस तक पहुँचाने में पूरी तरह से सक्षम हैं। वहीं अपनी नियुक्ति के लिए दिलदार अली बट्ट ने भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस उम्मीद से उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है उस उम्मीद पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। बट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ग का कल्याण एवं उत्थान सुनिश्चित कर रही है। वहीं सरकार ने कई कल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने कहा कि विकास चर्चा प्रभारी के तौर पर वह अपने दायित्व का पूरी इमानदारी से निर्वहन करते हुए सरकार की विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बताएंगे ताकि पात्र इनका लाभ उठा सकें।

