चंबा-तीसा मुख्य मार्ग रखालू के पास शुक्रवार से बड़े वाहनों के लिए बहाल हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग बुधवार दोपहर कंकरीट का डंगा लगाने का कार्य समाप्त कर दिया। इसके बाद फिलिंग होना शेष है। डंगा लगाने के बाद कंकरीट सूखने का विभाग इंतजार कर रहा है। शुक्रवार को मार्ग बड़े वाहनों के लिए खुलने से बसों की अदला-बदली कर जिला मुख्यालय और भंजराड़ू का रुख करने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।
रखालू मंदिर के समीप 12 मीटर सड़क का हिस्सा 20 फरवरी को सुबह करीब 9:30 बजे भारी भूस्खलन के चलते धंस गया था। इस कारण मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। मार्ग बंद होने से चंबा और भंजराड़ू की ओर से छोटे और बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची विभागीय मशीनरी और लेबर ने प्राथमिकता के आधार पर जमींदोज डंगे के स्थान पर अस्थायी डंगा लगवा कर 21 फरवरी को मार्ग बड़े वाहनों के लिए सुचारू करवाया। पहाड़ी पर कंकरीट का डंगा लगाने का कार्य अगले ही दिन से शुरू करवा दिया। ऐसे में बीते दिनों होने वाली मूसलाधार बारिश के दौरान एक बार फिर से काम पर ब्रेक लग गई। बहरहाल, मौसम खुलते ही विभागीय टीमें युद्धस्तर पर कार्य को पूरा करवाने के कार्य में डट गई हैं। मार्ग का बड़े वाहनों के लिए बंद होने से लोगों को वाहनों की अदला-बदली कर ही अपने गंत्वय तक पहुंचना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग तीसा के अधिशासी अभियंता जोगेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग रखालू माता मंदिर के पास कंकरीट का डंगा लग चुका है। शुक्रवार से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल करवाई जा सकती है।