चंबा 7 अगस्त 2025 : संसदीय एवं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के परिसीमन आदेश-2008 के अन्तर्गत जिला चम्बा के पुर्नगठित पाँचो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 1-चुराह (अ०जा०), 2-भरमौर (अ०ज०जा०), 3-चम्बा 4-डलहौजी व 5-भटियात के लिए स्थापित मतदान केन्द्रों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार युक्तिकरण कार्य किया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा ने आज यहां दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूचियों का प्रकाशन दिनाक 07 अगस्त 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कार्यालय चम्बा, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला चम्बा, समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) जिला चम्बा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, जिला चम्बा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चम्बा व डलहौजी एवं नगर पंचायत चुवाड़ी के कार्यालयों में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन सूचियों का अवलोकन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश की वैबसाइट http://ceohimachal.hp.gov.in पर भी किया जा सकता है। मतदान केन्द्रों की सूचियां दिनांक 13 अगस्त, 2025 तक जनसाधारण द्वारा निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।
यदि प्रारूप में प्रकाशित मतदान केन्द्रों की सूचियों में किसी प्रकार का परिवर्तन या कोई आपत्ति अथवा सुझाव हो तो सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम/एसडीएम) चुराह / भरमौर / चम्बा / डलहौजी व भटियात के कार्यालय में 13 अगस्त 2025 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्तियों व सुझावों का निपटारा 22 अगस्त 2025 को राजनैतिक दलों के साथ विचार विमर्श के लिए होने वाली बैठक में किया जायेगा।